
पहले बेटे की मौत सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम
नगराज दर्पण समाचार
हरदोई। परिजनों के मुताबिक झोलाछाप ने अतुल को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगने के बाद अतुल की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर गए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अजतूपुर गांव निवासी युवक की झोलाछाप के इलाज से मौत हो गई। जवान बेटे की मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर सका। कुछ देर बाद पिता की भी मौत हो गई। थाना क्षेत्र के अजतूपुर निवासी किशुनपाल खेती करता था।उसका पुत्र अतुल (20) पिछले कुछ दिनों से बीमार था। मंगलवार रात अचानक उसके पेट में तेज दर्द होने लगा। इस पर वह खसौरा गांव में एक झोलाछाप के पास दवा लेने चला गया। परिजनों के मुताबिक झोलाछाप ने अतुल को इंजेक्शन लगा दिया।इंजेक्शन लगने के बाद अतुल की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर गए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता किशुनपाल (50) की हालत भी बिगड़ गई। सदमे के कारण कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।
घर से पिता-पुत्र की अर्थी निकली
थोड़ी ही देर के अंतराल में पिता पुत्र की मौत हो जाने से न सिर्फ परिजनों में कोहराम मच गया, बल्कि ग्रामीण भी सकते में आ गए। बुधवार को एक ही घर से पिता पुत्र की अर्थी निकली। पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।