Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार कानपुर । मंगलवार को मेट्रो ने पहली बार मोतीझील स्टेशन से सेंट्रल स्टेशन तक टेस्ट रन किया,जो पूरी तरह सफल रहा। पहली बार अप और डाउनलाइन दोनों पर ही टेस्ट रन सफल रहा। इस दौरान यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार भी मौजूद रहे। टेस्ट रन सफल होने के बाद जनवरी 2025 में मेट्रो से मोतीझील से सेंट्रल तक सफर कर सकेंगे। वहीं अंडरग्राउंड स्टेशन भी बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं। जल्द ही इस रूट पर अब नियमित ट्रायल रन की शुरुआत होगी। कानपुर सेंट्रल तक सभी स्टेशनों पर शेष बचे हुए कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इसी साल जुलाई माह में नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक अप-लाइन पर और अक्टूबर माह में डाउनलाइन पर मेट्रो ट्रेन का टेस्ट रन किया गया था। हाल ही में कानपुर सेंट्रल तक दोनों लाइनों पर ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टॉल करने के बाद मंगलवार को मेट्रो ट्रेन को टेस्ट रन के लिए सेंट्रल स्टेशन तक ले जाया गया। इस दौरान कानपुर मेट्रो के ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों को परखा गया। मेट्रो ट्रैक के समानांतर लगाए गए थर्ड रेल को भी सेंट्रल स्टेशन तक पहली बार चार्ज किया गया। मेट्रो ट्रेन के टेस्ट रन के दौरान ट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) मोड पर ‘लो’ स्पीड पर चलाया गया। सिग्नलिंग से संबंधित मैप वेरिफिकेशन टेस्ट में ट्रैक के साथ लगे उपकरणों जैसे टीआरए सिग्नल, एक्सेल काउंटर आदि के सॉफ्टवेयर लोकेशन को वास्तविक लोकेशन के साथ वेरीफाई किया गया। आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया के परिणामों के अनुसार सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन का हाई स्पीड टेस्ट भी किया जाएगा।मेट्रो का परिचालन वर्तमान में प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर आईआईटी से मोतीझील तक किया जाता है। जिसके अंतर्गत कुल 9 एलिवेटेड स्टेशन आते हैं। जनवरी 2025 में सेंट्रल तक मेट्रो रूट के विस्तार होने के बाद 5 और स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल भी इस नेटवर्क से जुड़ जाएंगे,ये सभी स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *