Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार
कानपुर । प्रदेश के प्रथम स्किन बैंक को कानपुर में स्थापित करने का प्रयास कर रहे युग दधीचि देहदान संस्थान प्रमुख मनोज सेंगर एवं माधवी सेंगर के नेतृत्व में शनिवार को मेडिकल कॉलेज में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंगलामुखी समेत 75 लोगों ने त्वचा दान की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कै.जगतवीर सिंह द्रोण ने किया मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि कानपुर में स्किन बैंक बनना गौरव की बात है और उनके द्वारा इस मुहिम में पूरी तरह सहयोग किया जायेगा,
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. संजय काला द्वारा की गई।
मंगलामुखी मन्नत मां,लेफ्टिनेंट कर्नल डा. प्रभा अवस्थी, असिस्टेंट कमिश्नर आयुषी दीक्षित शर्मा,अटलजी की पौत्री नन्दिता मिश्रा, इनर व्हील क्लब से छाया गुप्ता एवं गायत्री परिवार की कमलेश दीदी, पं. शेष नारायण त्रिवेदी’ पप्पू ,डा. प्रमोद कुमार द्वारा देहदान संकल्प कर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । संचालन अभियान प्रमुख मनोज सेंगर एवं संयोजन महासचिव माधवी सेंगर ने किया।आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मदन लाल भाटिया, शान्तिभूषण यादव, प्रकाश धवन, रवि तिवारी, प्रेमलता तिवारी,
प. सुमित मिश्रा,डा.अमित अवस्थी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *