सस्ते मकान देने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण कर रहा है पूरी तैयारी
नगराज दर्पण समाचार
बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मकान मुहैया कराने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण ने कवायद शुरू कर दी है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) दिवाली से पहले सस्ती आवास योजना लेकर आ रहा है। इसके लिए निजी बिल्डरों की मदद से ईडब्ल्यूएस आवास तैयार कराए जाएंगे। एमआईजी, ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स को ड्रॉ के माध्यम से दिए जाएंगे। प्राधिकरण इन आवासीय योजना की तैयारियों में जुट गया है। रामगंगा नगर आवासीय योजना को प्राधिकरण तेजी से विकसित कर रहा है।
1500 आवास का निर्माण कराएगा बीडीए
बीडीए रामगंगा नगर आवासीय योजना के अलग अलग सेक्टरों में व्यावसायिक भूखंड और आवासीय भूखंडों की नीलामी कर रहा है। प्राधिकरण गरीब लोगों के लिए सस्ते मकान बनाने की कार्ययोजना लेकर आया है। 1500 आवास का निर्माण किया जाएगा। बीडीए ने 2022 तक 30714 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में मकान बनाए। योजना के तहत लाभार्थियों को बैंकों से लोन भी दिलाया। इस बार भी ऐसी योजना प्राधिकरण लेकर आया है। इसके अलावा प्राधिकरण ग्रुप हाउसिंग, टाउनशिप जैसी योजनाओं पर भी काम कर रहा है। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह का कहना है कि रामगंगा नगर आवासीय योजना के सेक्टरों में व्यवासायिक, ग्रुप हाउसिंग, अस्पताल, स्कूल, पेट्रोल पंप भूखंड और आवासीय भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया लगातार हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर नई योजना पर काम किया जा रहा है।