Nagraj Darpan


इजरायल के साथ अपने समर्थन को दिखाने के लिए अमेरिका के व्हाइट हाउस को इजरायली झंडे के रंग से रोशन किया गया। अमेरिका इस युद्ध में इजरायल की हर संभव मदद कर रहा है। इजरायल को अमेरिका ने जरूरी हथियार और सैन्य उपकरण पहुंचाना भी शुरू कर दिया है। वहीं, पेरिस में सैंकड़ों लोगों ने इजरायल के समर्थन में एक रैली में मार्च किया। इस मार्च के अंत में वहां से प्रतिष्ठित एफिल टॉवर को इजरायली झंडे के रंग में रोशन किया गया। इस मार्च में भाग लेने वालों में पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो भी शामिल थी। इजराइल और हमास युद्ध में अभी तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी। इजरायल और हमास के बीच के युद्ध के चैथे दिन मरने वालों का आंकड़ा 1600 के पार कर गया है। इजरायल के मुताबिक, उसके करीब 900 लोगों की मौत हुई है। इस युद्ध में 2600 से ज्यादा इजरायली घायल हुए हैं, जिसमें से ज्यादातर अस्पताल में हैं। इनमें से कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई है। अब भी बड़ी संख्या में इजरायलियों को हमास के आतंकवादियों ने बंधक बनाया हुआ है, जिसमें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं, इस युद्ध में इजरायल की जवाबी कार्रवाई में करीब 700 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 2900 फिलिस्तीनी घायल हैं। इस बीच दोनों ओर से एक-दूसरे पर हमले भी जारी हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि कई फिलीस्तीन बंदूकधारी हमलावर अब भी इजरायल में मौजूद हैं। इजरायल ने गाजा के 20 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया है। गाजा की तरफ से भी इजरायल पर रॉकेट से हमला जारी है। इजरायल के रिहायशी इलाकों में हमास रॉकेट से हमला कर रहा है। अमेरिका इजरायल की मदद के लिए जहाजी बेड़ा भेज रहा है। अमेरिकी फाइटर जेट भी युद्ध क्षेत्र में भेजने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *