Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार

शपथग्रहण से पहले कार्यवाहक CM अमित शाह से मिले:कुरुक्षेत्र में 2 अधिकारी सस्पेंड किए; सैनी बोले- किसानों-आढ़तियों को नहीं आएगी परेशानी

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को दोबारा दिल्ली बुला लिया गया है। शुक्रवार शाम को उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद वह पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर भी पहुंचे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सैनी इस दौरे में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंग

शपथग्रहण से पहले कार्यवाहक CM अमित शाह से मिले:कुरुक्षेत्र में 2 अधिकारी सस्पेंड किए; सैनी बोले- किसानों-आढ़तियों को नहीं आएगी परेशानीचंडीगढ़5 दिन पहलेलेखक: हरियाणा CM आवास से अनुज शर्मादिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करते नायब सिंह सैनी।दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करते नायब सिंह सैनी।हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी को दोबारा दिल्ली बुला लिया गया है। शुक्रवार शाम को उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद वह पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर भी पहुंचे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सैनी इस दौरे में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करेंगे।इससे पहले नायब सैनी ने पिपली, लाडवा और बाबैन अनाज मंडी का दौरा किया। यहां उन्होंने धान खरीद को लेकर किसानों और आढ़तियों से बातचीत की। लाडवा में लापरवाही मिलने पर सैनी ने हैफेड के मैनेजर, इंस्पेक्टर कुलदीप जांगडा व डीएफएससी विभाग के इंस्पेक्टर संदीप अहलावत को सस्पेंड करने के आदेश दिए।नायब सैनी ने कहा कि मंडियों में धान खरीद कार्य में किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। किसानों की धान जैसे ही मंडी में आती है, उसे सम्बन्धित एजेंसी नियमों के तहत खरीदना सुनिश्चित करे।सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस परिवारवाद और भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है। हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस की जलेबी बना दी है।हरियाणा CM के शपथ समारोह को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे

हरियाणा में नए CM के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। समारोह के लिए पंचकूला के सेक्टर 5 में स्थित परेड ग्राउंड को चुना गया है। यहां स्टेज बनाया जा रहा है। सड़कों को ठीक किया जा रहा है। गेट पर पेंट हो रहा है। कार्यक्रम में 50 हजार लोगों आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *