Nagraj Darpan

महाप्रबंधक सौम्या माथुर और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी भावभीनी विदाई

नगराज दर्पण समाचार
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मृदभाषी चंद्र प्रकाश चौहान शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए। पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक सौम्या माथुर, अपर महाप्रबंधक डी.के.सिंह और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने श्री चौहान को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक डीके सिंह ने कहा कि श्री चैहान जैसा व्यक्ति जनसम्पर्क विभाग को मिलना कठिन है ,जनसम्पर्क विभाग के स्तम्भ रहे हैं। आपने अपनी प्रतिभाओं का उपयोग कर जनसम्पर्क विभाग को आगे बढ़ाया है। आप व्यक्तिगत रूप से भी बहुत ही सहयोगी रहे है। आप ने सफलतापूर्वक इतनी लम्बी सेवा रेलवे को दिया इसके लिये आप बधाई के पात्र हैं। पूर्व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने कहा कि श्री चैहान रेल संगठन के प्रति एक समर्पित अधिकारी रहे हैं। इन्होंने अपने कार्यों को बखूबी निभाया है। आपने प्रधानमंत्री अथवा रेल मंत्री के कार्यक्रमों में आपाताकालीन परिस्थितियों में सफलतापूर्वक कार्य किया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आपको जनसम्पर्क विभाग के कार्यों का विस्तृत ज्ञान है तथा अच्छी पकड़ है। आपकी भाषा शैली तथा कार्य करने का तरीका अनुकरणीय है। आप ऐसे सोच के व्यक्ति हैं जो संगठन के प्रति हमेषा समर्पित रहते हैं। हमें आशा
है कि आप जनसम्पर्क विभाग से हमेशा जुड़े रहेंगे तथा आपका सहयोग इस विभाग को मिलता रहेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्र प्रकाश चैहान ने कहा कि वे वर्ष 1989 में सीधी भर्ती के माध्यम से जनसम्पर्क विभाग में वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक के पद पर कार्यभार ग्रहण किये। लगभग 35 वर्ष की सेवा के दौरान मैंने इस विभाग को क्षमतानुसार अपना शत-प्रतिषत योगदान दिया । उन्होंने कहा कि यदि रेलकर्मी समर्पित होकर कार्य करेंगे तो कोई दिक्कत नही आयेगी तथा एक बार कार्यों की सराहना मिलने पर आत्मविष्वास बढ़ जाता है। इससे रेलकर्मी को एक पहचान मिलती है। हम सभी लोग समर्पित होकर कार्य करें। संचालन आसिफ जहीर ने और स्वागत मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक सुशील कुमार जायसवाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *