नगराज दर्पण समाचार
कानपुर । सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा में आंधी चलत बा हमहू आ गई हन, ई आंधी मा शामिल होय का ।
सांसद रमेश अवस्थी के आवास पर पत्रकारो से बात करते हुए भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी योगी बाबा के डर से प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं, कानून का राज चल रहा है, चारों तरफ विकास की बयार है सीसामऊ विधानसभा में भी बाबा के आने के बाद आंधी प्रारंभ हो गई है जो 20 नवंबर को मतदान में भाजपा के पक्ष में सुनामी बनकर चलेगी ।
सुरेश अवस्थी आप सबके आशीर्वाद से 22 साल बाद भाजपा का कमल खिलाएंगे कानपुर जाकर आपके जश्न में शामिल होंगे । एक सवाल के जवाब में कहा कि महाराष्ट्र झारखंड में संपन्न हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। आज जब मैं रोड शो में सीसामऊ की जनता की आंखों में देख रहा था तो मुझको साफ-साफ दिखाई पड़ रहा था कि इस बार सीसामऊ में कमल खिलाने जा रहा है। सुरेश अवस्थी आपके विधायक बनने जा रहे हैं । विपक्ष पर हमला बोलते हुए रवि किशन ने कहा कि विपक्ष योगी आदित्यनाथ के कानपुर में संपन्न हुए रोड शो के बाद से हताश और निराशा है इसीलिए अनर्गल प्रलाप कर रहा है ।
इस अवसर पर पर सांसद रमेश अवस्थी, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, छोटू त्रिपाठी, धीरज उपाध्याय दीनू एडवोकेट ने स्वागत किया