Nagraj Darpan

सजेती में शरारती तत्वों में अंबेडकर प्रतिमा तोड़ी


घाटमपुर (कानपुर)। दीपावली के त्योहार से पहले सजेती थानाक्षेत्र के निहुरापारा गांव में आराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही दलित समाज के लोगों को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। भारी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत किया। देर रात तक नई प्रतिमा लगवाने का कार्य शुरू कराया गया।
थानाक्षेत्र निहुरापारा गांव के बाहर गांव समाज की भूमि पर अंबेडकर प्रतिमा लगी हुई है। इसी जमीन पर गांव के ही पाल बिरादरी के सैनिक की भी मूर्ति लगाई गई है। सैनिक वर्ष 2021 में शहीद हुआ था। जगह में कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका है। दलितों का आरोप है कि विवाद के चलते पिछले साल भी अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई थी।वही उक्त घटना के एक वर्ष के अन्दर ही फिर दीपावली के मौके पर अंबेडकर प्रतिमा को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही गांव के लोगों को हुई तो उनमें रोष फैल गया।
सूचना पाकर भीम आर्मी और दलित समाज की अगुवाई करने वाले कुछ लोग वहां पहुंचे। उन्होंने माहौल को तनावपूर्ण बनाने का प्रयास किया। सूचना पाकर एसडीएम घाटमपुर एसडीएम यदुवेंद्र वैस, एसीपी रंजीत कुमार के अलावा एडीसीपी मनोज कुमार पांडेय और तहसीलदार एलएन बाजपेई मौके पर पहुंचे। सर्किल के सभी थानों का फोर्स भी बुला लिया गया। प्रशासन ने आनन फानन दूसरी अंबेडकर प्रतिमा मंगाई। उसे दोपहर बाद तक लगवाने की कोशिश शुरू की लेकिन दुर्भाग्य से अंबेडकर प्रतिमा चटकी निकल गई। जिसके चलते बात नहीं बनी और देर शाम फिर दूसरी प्रतिमा मंगाई गई। जिसे लगवाने के लिए प्रशासन देर रात तैयारी में जुटा हुआ था। समाचार लिखे जाने तक दूसरी प्रतिमा नहीं लगाई गई है।
उधर दलितों का आरोप है कि अंबेडकर प्रतिमा को गांव के ही कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त किया है। उन्होंने थाना सजेती में उनके खिलाफ तहरीर दी है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी पिछले वर्ष अंबेडकर प्रतिमा खंडित हुई थी तो दलित समाज के लोगों की ओर से गांव के पाल बिरादरी से जुड़े लोगों का नामजद किया गया था। बाद में पुलिस प्रशासन ने उनको जेल भी भेजा था।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *