Nagraj Darpan

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने खंडन किया है, जिसमें दावा किया कि वो इंस्टाग्राम के जरिये हर पोस्ट के लिए 11.4 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं । दरअसल, इंस्टाग्राम के ‘शेड्यूलिंग टूल होपर एचक्यूÓ में टैग ‘इंस्टग्राम रिच लिस्ट 2023Ó की खबर के अनुसार कोहली की मेटा मंच पर हर पोस्ट की कमाई 11 करोड़ रूपये से ऊपर की है जिसे पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘गलत ठहरायाÓ।कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ”मैंने जीवन में जो कुछ हासिल किया है, उसके प्रति आभारी और शुक्रगुजार हूं।

लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई की जो खबर इतनी छायी हुई है, वह सच नहीं है। ÓÓ कोहली के साथ बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम भी ‘होपर सूचीÓमें है, जिसमें फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (प्रत्येक पोस्ट करीब 26 करोड़ रुपये) और लियोनल मेस्सी (प्रत्येक पोस्ट करीब 21 करोड़ रूपये) शीर्ष पर हैं।

कोहली के इंस्टाग्राम पर 256 मिलियन (25.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं और वह सूची में 14वें और चोपड़ा 29वें स्थान पर हैं।बता दें कि, कोहली को इससे पहले 2019 और 2021 में इस ‘इंस्टा रिच सूचीÓ में शामिल किया गया था। वह 2021 में 23वें स्थान पर थे जबकि इससे दो साल पहले कोहली के हैंडल को वर्ष का सर्वाधिक व्यस्त खाता यानी ‘मोस्ट एंगेज्ड अकाउंट ऑफ द ईयरÓ माना गया था।