Nagraj Darpan

अब डुअल ऐप की जरूरत नहीं होगी, नोटिफिकेशन और चैट भी अलग-अलग रहेंगे नई दिल्ली। मेटा की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही एक मल्टी-अकाउंट फीचर लेकर आ रहा है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने एक वॉट्सऐप ऐप में एक से ज्यादा अकाउंट जोड़ पाएंगे। यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप की तरह मल्टीपल अकाउंट इन सिंगल ऐप की फैसिलिटी देगा।रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.17.8. में इस फीचर को रोल-आउट कर रहा है। फिलहाल, यह फीचर डेवलपिंग फेज में है और केवल बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल है। नया अपडेट जल्द ही सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल किया जा सकता है।


इस अपडेट में नया क्या है?


पर्सनल और प्राइवेट चैट जैसे सारे कन्वर्सेशन अलग-अलग ऐप में रहेंगे। नोटिफिकेशन भी दोनों अकाउंट के लिए अलग-अलग ही होंगे। अब तक एक वॉट्सऐप में एक ही अकाउंट जोड़ा जा सकता है। एक से ज्यादा अकाउंट रन करने के लिए यूजर्स को डुअल ऐप्स या डुअल मोड जैसे क्लोन फीचर का यूज करना होता है।


हाल ही में वॉट्सऐप ने रोलआउट किए कई नए फीचर


हाल ही में वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए तीन नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड और वीडियो मैसेज फीचर शामिल है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने डिवाइस की स्क्रीन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर पाएंगे। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल को लैंडस्केप मोड पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


वॉयस के साथ वीडियो कॉल भी शेड्यूल कर सकेंगे यूजर्स


इसके अलावा शेड्यूल कॉलिंग फीचर्स भी रोलआउट किया गया है। इसके जरिए वॉट्सऐप यूजर्स वॉयस और वीडियो दोनों तरह की कॉल शेड्यूल कर सकेंगे। हालांकि, इसके प्रोसेस की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।इसके साथ ही वीडियो मैसेज फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स शार्ट वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स 60 सेकंड तक की रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये मैसेज भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।