Nagraj Darpan

एनआरडी न्यूज ब्यूरो
गोरखपुर
19वें एशियाई खेलों में भारतीय दल की चीफ डी-मिशन एवं पूर्व रेलवे की वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डोला बनर्जी एवं पूर्व तटीय रेलवे के सहायक क्रीड़ा अधिकारी एवं स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के सदस्य अमित रोहिदास ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेट की। रेल मंत्री श्री वैष्णव ने चीन में आयोजित 19वेें एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिये भारतीय दल को बधाई दी। भारतीय रेलवे के कुल 98 सदस्यों जिनमें 7 कोच एवं चीफ डी-मिशन डोला बनर्जी सम्मिलित थी ने एशियाई खेलों में भाग लिया, जिनमें 39 खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में कुल 43 पदक जीते। एशियाई खेलों में भारतीय दल ने कुल 107 पदक प्राप्त किये गये, जिसमें 22 पदक भारतीय रेल के खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त किये गये। जबकि 18वें एशियाई खेल में भारतीय दल द्वारा प्राप्त 79 पदकों में से भारतीय रेल के खिलाड़ियों नें 9 पदक प्राप्त किये थे। भारतीय रेल के खिलाड़ियों द्वारा 22 पदक प्राप्त कर गत एशियाई खेल में प्राप्त मेडल की तुलना में 58 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।
चीन में आयोजित एशियाई खेलों में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की ओर कुल 8 खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें एथलीट अजय सरोज ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक, भारतीय कबड्डी टीम की ओर से खेल रहे पूर्वोत्तर रेलवे के सुनील एवं प्रवेश ने स्वर्ण पदक, एथलीट प्रियंका गोस्वामी ने 20 किमी. पैदल चाल में पॉचवां स्थान, ज्योति, नीना, सुषमा ने भारतीय महिला हैण्डवाल टीम से खेलते हुए पॉचवां स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त मानसी 57 किग्रा. भार वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक पहुॅची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *