Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार
कानपुर । जूही थाना क्षेत्र में छत पर सो रहे छोटे भाई की बड़े भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार, एएडीसीपी अंकिता शर्मा, एसीपी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया।
जानकारी के अनुसार जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा निवासी अजमत खान घर के पास ही परचून की दुकान चलाते हैं। परिवार में पत्नी किस्मतुन निशा, चार बेटे आरजू, इरफान, फैसल, अदनान और एक बेटी रमसा है। परिजनों ने बताया कि छोटा बेटा अदनान जूही नहरिया के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर में काम करता था। साथ ही बीफार्मा की तैयारी भी कर रहा था। सोमवार रात को अदनान मां के साथ छत पर सो रहा था। मंगलवार सुबह उनकी मां नमाज पढ़ने के लिए नीचे कमरे में चली गई। इस बीच आरजू छत पर पहुंचा। उसके बाद आरजू ने छत पर सो रहे छोटे भाई अदनान के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वही गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो खून से लटपथ अदनान का शव देखकर चीख पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हत्या की सूचना पर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार एडीसीपी साउथ अंकित शर्मा एसीपी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस जांच पड़ताल के साथ ही हत्यारोपी की तलाश में जुट गई है। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या की है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *