नगराज दर्पण समाचार
कानपुर। चीनी उद्योग को लगातार गति प्रदान कर रहे राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के निदेशक नरेंद्र मोहन को पुणे में संपन्न हुए एक समारोह के दौरान संसद सदस्य शरद पवार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद श्री पवार ने प्रोफेसर नरेंद्र मोहन की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह वह चीनी उद्योग में नए आविष्कार कर रहे हैं वह काफी काबिले तारीफ है। गन्ने के रॉ मटेरियल से भी श्री मोहन कोई ना कोई प्रोडक्ट तैयार करवा रहे हैं, यह अपने आप में एक अच्छा अचीवमेंट है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित दिनेश जगदाले तथा कोजो नरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजय खटाल ने कहा कि चीनी उद्योग को जिस तरीके से हरित व नवीनीकरण किया जा रहा है वह अपने आप में काबिले तारीफ है। आज जब भी चीनी उद्योगों की बात आती है तो भारत का नाम बड़े गर्व से विदेश में लिया जाता है। विदेश में भारत की छवि दिन पर दिन और बेहतर होती जा रही है यही कारण है कि विदेशी चीनी उद्योग से जुड़े कई पदाधिकारी हमारे देश में आकर चीनी उद्योगों की जानकारियां हासिल कर रहे हैं।हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट लगातार नए-नए आविष्कार कर देश का नाम रोशन कर रहा है।