
दवा व्यापारी से मारपीट के मामले में आरोपी है पार्षद पति ,पुलिस की पांच टीम में पिछले कई दिनों से कर रही थी तलाश
नगराज दर्पण समाचार
कानपुर । दवा व्यापारी से मारपीट के मामले में पार्षद पति अंकित शुक्ला ने शुक्रवार को जेसीपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया। अंकित शुक्ला वकीलों के साथ जेसीपी ऑफिस पहुंचे। वो अमोल दीप भाटिया के साथ मारपीट में आरोपी हैं। जिन पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। वहीं पार्षद सौम्या शुक्ला भी पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार पर दबाव डाला जा रहा है। न जाने पुलिस पर किस चीज का दबाव है। कि इनाम घोषित कर दिया है। क्या उन्होंने मर्डर किया है या पहले से कोई आपराधिक हिस्ट्री रही है। जब ऐसा नहीं है, तो कैसे इनाम रखा गया है।
हमें मुजरिम ही साबित कर दिया गया है। हमारा पक्ष ही नहीं सुना जा रहा है। हमारी ओर से एप्लीकेशन दी गई है। उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। थाने में सीसीटीवी फुटेज भी होगा, जब उनके पिताजी ने हमारे परिवार को सुबह तक जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर भी हमने एप्लीकेशन दी थी। उस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है। हमें इंसाफ चाहिए, मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है। वो इस मामले को संज्ञान में लेंगे।