Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार
कानपुर। श्री अन्न योजना के अंतर्गत जागरूकता महा अभियान का आयोजन शनिवार को सेंट्रल स्टेशन पर किया गया ।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों के बीच मोटे अनाज का वितरण किया गया। जागरूकता के तहत यात्रियों को मोटे अनाज से होने वाले लाभ के विषय में भी बताया गया।
संगठन के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा और जिला अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 जन्मदिवस के अवसर पर इस विशेष महा अभियान के तहत कार्यक्रम को संपन्न कराया जा रहा है। संगठन की ओर से करीब 700 यात्रियों को निशुल्क मोटे अनाज के पैकेट वितरित किए गए । अवसर पर स्टेशन निदेशक आशुतोष सिंह ने कहा कि व्यापारी संगठन द्वारा इस तरीके के अभियान अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी चलने चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मोटे अनाज के बारे में जानकारियां हासिल हो सके । उन्होंने कहा कि मोटा अनाज खाने से न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी दूर हो जाती हैं । व्यापारी संगठन पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि समाज हित में जब भी ऐसे कार्य किए जाएंगे तो वहां उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। ज्ञानेश मिश्रा ने कहा इस महा अभियान की शुरुआत जीते 17 सितंबर को नई दिल्ली में की गई थी,तब से लगातार इस तरह के कार्यक्रम निरंतर जारी है। अध्यक्ष गुरजिंदर सिंह ने कहां की उनका संगठन लगातार मोटे अनाज के बारे में प्रचार प्रसार कर लोगों को इसके फायदे बता रहा है और आगे भी बताता रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय गुप्ता, आलोक बाजपेई ,अब्दुल वाहिद, राजे गुप्ता ,राकेश गुप्ता, जितेन प्रजापति ,विनय सिंह ,रोहित केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *