
संस्कृति और विरासत पर हो गोरखपुर स्टेशन का सुंदरीकरण
नगराज दर्पण समाचार
गोरखपुर। गोरखपुर रेलवे स्टेशन का यहां की संस्कृति विरासत को ध्यान में रखते हुए सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा ताकि यहां आने जाने वाले लोगों को गोरखपुर की खासियत स्टेशन से ही समझ में आ सके। यह निर्देश रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने निरीक्षण के दौरान दिए। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सौम्या माथुर के साथ उन्होंने रेल परिसर में चल रहे सुंदरीकरण के कार्य को गंभीरता से देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल लगातार यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए काम कर रहा है इसी कड़ी में स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही विकास परियोजनाओं जैसे-जैसे पूरी होती जाएगी पूर्वोत्तर रेलवे भी आगे बढ़ता रहेगा। हमें चाहिए कि तय समय सीमा पर सभी कार्य पूरे हो सके ताकि इसका फायदा आम जनमानस को मिल सके। रेल मंत्री श्री वैष्णव ने गोरखपुर स्टेशन के वॉक थ्रू वीडियो मास्टर प्लान तथा स्टेशन के 3डी मॉडल को गंभीरता पूर्वक देखा और उचित दिशा निर्देश भी दिए। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेशन की डिजाइन को गोरखपुर की संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। गोरखपुर स्टेशन के सुंदरीकरण का कार्य काफी अच्छा चल रहा है और काम में तेजी आई है इसके पश्चात उन्होंने गोरखपुर से बेतिया तक विंडो ट्राली निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर गोरखपुर वाल्मीकि नगर तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना की समीक्षा की तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों के साथ उन्होंने रेलवे लाइन के दोहरी करो और तीसरी रेल लाइन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश भीदिए। उन्होंने ट्रेन संचालन को और सुगम्य बनाने के लिए बाटल नेक्स को चिन्हित कर समाप्त करने के निर्देश भी दिए। रेल मंत्री ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि ट्रैक और रोलिंग स्टाक्स मेंटेनेंस के लिए और बेहतर सिस्टम बनाया जाए तथा आधुनिक तरीके से इसकी मॉडरेटिंग की जाए वर्ग फोर्स को फॉक्स में रखते हुए सभी कार्य किए जाएं। विंडो ट्राली निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर के साथ-साथ महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे छत्रपाल सिंह ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभय कुमार गुप्ता ,प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख परिचालक प्रबंधक अनूप कुमार सरपथी, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारीक अहमद, मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव, अखिलेश त्रिपाठी ,अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके सिंह आदि मौजूद थे।