नगराज दर्पण समाचार
सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी रिकॉर्ड मतों से आगे चल रही हैं। वहीं, काउंटिंग पूरी होने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने मैदान छोड़ दिया। उन्होंने कहा, “हार की समीक्षा करेंगे। कहीं न कहीं चूक हुई है, लेकिन हम रणनीति बनाकर आगे काम करेंगे। हार-जीत लगी रहती है, और जनता का खूब साथ मिला।”
Sisamau ByPolls Result 2024 उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है। इस सीट पर मतदान के दौरान नौ सीटों में से इसी सीट पर सबसे अधिक बवाल हुआ। भाजपा और सपा के लिए यह सीट नाक का सवाल बन गई थी हालांकि भाजपा प्रत्याशी को करीब आठ हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में हाईप्राइल सीट सीसामऊ विधानसभा पर सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने 8629 वोटों से जीत दर्ज की। 20 वें राउंट तक उन्हें 69666 वोट मिले। जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले।इस सीट पर मतदान के दौरान नौ सीटों में से इसी सीट पर सबसे अधिक बवाल हुआ। भाजपा और सपा के लिए यह सीट नाक का सवाल बनी हुई है। इस सीट पर कौन जीत दर्ज करेगा इसको लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है।
सीसामऊ विधानसभा सीट (Sisamau Election Result) पर 209 नवंबर को मतदान हुआ। इस सीट पर कुल दो लाख 71 हजार मतदाता हैं। जिसमें करबी एक लाख मुस्लिम मतदाता, 60-60 हजार ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। वहीं उपचुनाव में 49.1 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जबकि 2022 विधानसभा चुनाव में इसी सीट पर 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ था।