Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार
गोरखपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को ओडिशा के रायरंगपुर में तीन रेल लाइनों बांगिरिपोसी-गोरुमहिसानी; बुरामारा-चाकुलिया और बादामपहाड़-केंदुझारगढ़ के साथ ही जनजातीय अनुसंधान और विकास केंद्र, दंडबोस हवाई अड्डे और रायरंगपुर के उप-मंडल अस्पताल के नये भवन की नींव रखी।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस भूमि की बेटी होने पर हमेशा गर्व रहा है। जिम्मेदारियों और व्यस्तताओं ने उन्हें कभी भी अपनी जन्मभूमि और यहां के लोगों से दूर नहीं किया। बल्कि लोगों का प्यार उन्हें हमेशा अपनी ओर खींचता रहता है। उन्होंने कहा कि मातृभूमि उनके विचारों और कार्यों में बसी है। इस क्षेत्र के लोगों का पवित्र और गहरा स्नेह हमेशा उनके मन में गूंजता रहता है।
राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि रेल परियोजनाओं और हवाई अड्डे से क्षेत्र में परिवहन, वाणिज्य और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। 100 बिस्तरों वाली नई अस्पताल स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करेगी।राष्ट्रपति ने कहा कि ओडिशा भारत सरकार के पूर्वाेदय दृष्टिकोण से लाभान्वित हो रहा है। शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, पर्यटन सम्पर्क और परिवहन सुविधाओं सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पूरे क्षेत्र के विकास को गति दी जा रही है।
राष्ट्रपति ने कहा कि आदिवासी बच्चों को शिक्षित करने के लिये एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित किये जा रहे हैं। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि ओडिशा में 100 से अधिक नये एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित किये जा रहे हैं जिनमें मयूरभंज जिले के 23 विद्यालय भी शामिल हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उन विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त करने के बाद आदिवासी बच्चे समाज और देश की प्रगति में गुणवत्तापूर्ण योगदान दे सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *