Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार
प्रयागराज। महाकुम्भ के अंतर्गत मंगलवार को सिने तारिका जूही चावला ने त्रिवेणी के पवित्र संगम में स्नान करके खुद का जीवन धन्य माना। जूही चावला ने अपने अनुभव को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि मेरा तो यहां से वापस जाने का मन ही नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह क्षण अद्भुत है, अलौकिक है और इसके लिए हृदय से आभारी हूं। उन्होंने सीएम योगी के कुशल मार्गदर्शन में हुए व्यापक इंतजामों की तारीफ करते हुए पुलिस व स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया और जमकर तारीफ भी की।
उल्लेखनीय है कि महाकुम्भ की शुरुआत से ही बॉलीवुड समेत देश-दुनिया के सेलेब्रिटीज महाकुम्भ मेले में सम्मिलित होकर इस दिव्य अलौकिक अनुभव को अनुभूत कर रही हैं। जूही चावला से पहले सुनील शेट्टी, श्रीनिधि शेट्टी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, विजय देवरकोंडा, रेमो डिसूजा व मिलिंद सोमन समेत कई दिग्गज सेलिब्रिटीज भी महाकुम्भ में त्रिवेणी स्नान कर आत्मिक-आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त कर चुके हैं।महाकुम्भ के अवसर पर त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने अपना अनुभव साझा करते हुए इसे एक अविस्मरणीय क्षण बताया। उन्होंने कहा कि आज की सुबह मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह रही। मैंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई जो अपने आप में एक अलौकिक अनुभव था। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज व त्रिवेणी संगम की दिव्यता कुछ ऐसी है कि यहां आकर वापस जाने का मन ही नहीं करता। उन्होंने कहा कि मैं उस जगह को छोड़ना नहीं चाहता था। यह एक अद्भुत और खूबसूरत अनुभव था। उन्होंने कहा कि मैं पुलिस और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था की। जूही चावला ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी महाकुम्भ की यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और पोस्ट साझा की हैं।
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गानों को गाने वाले सिंगर शान ने भी तीर्थराज प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने मंगलवार को स्नान व पूजन-अर्चन कर अपने जीवन को धन्य माना। शान के अनुसार, त्रिवेणी संगम में स्नान करना एक विशिष्ट आध्यात्मिक अनुभव रहा जो हमेशा के लिए उनकी स्मृतियों में कैद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *