
नगराज दर्पण समाचार
प्रयागराज। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने महाकुम्भ में शामिल होने को सौभाग्य बताया।उन्होंने कहा हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि महाकुम्भ में भाग लेने का अवसर मिला। हम यहां आकर बेहद खुश हैं।त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लिखा,महाकुम्भ, सनातन सभ्यता, संस्कृति, दर्शन और हमारी शाश्वत परंपराओं की जीवन्तता का प्रमाण है। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाना मेरा असीम सौभाग्य है। एकता के महाकुम्भ में अमृत स्नान मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभूति है। मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही कामना है। हर हर गंगे।