नगराज दर्पण समाचार
प्रयागराज।जनवरी माह से प्रयागराज स्थित संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ मेले में आने वाले यात्रियों एवं भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए। मेले को ध्यान में रखते हुए रेल परिसर में जितने भी सुंदरीकरण के कार्य चल रहे हैं वह सभी कार्य समय से पूरे हो जाएं।
यह निर्देश रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने शनिवार को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 के सफल संचालन सहित मेला अवधि के दौरान रेल यात्रियों तथा श्रद्धालुओं को उत्तम सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा प्रयागराज क्षेत्र में स्थित अपने स्टेशनों तथा उन रेल स्थलों पर अनेक प्रकार के कार्य और परियोजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है इन सभी कार्यों एवं तैयारी का अवलोकन करने के लिए वह यहां पर आए हैं। निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे मोहित चंद्रा, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ एसएम शर्मा के साथ अन्य अधिकारियों को लेकर उन्होंने सभी स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति को भी परखा। इस दौरान उन्होंने प्रयाग से जंघई रेलखंड का विंडो निरीक्षण करके अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया जाता रहे ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ट्रेन के संचालन के दौरान उत्पन्न न हो सके। उन्होंने फाफामऊ से जंघई रेल खंड के दोहरीकरण के कार्य का भी अवलोकन किया तथा मार्ग में पढ़ने वाले स्टेशन और रेलवे ट्रैक को भी परखा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान रेल परिषद में यात्रियों की खासी बिगड़ रहेगी इसलिए कंट्रोल रूम मेला ड्यूटी पूछताछ स्थल आकस्मिक सुविधा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए ताकि किसी भी भक्त को एवं यात्री को दिक्कत का सामना न करना पड़े।