
नगराज दर्पण समाचार
महराजगंज रायबरेली ।ग्राम प्रधान ने लगाया सिपाही पर आरोप प्राइवेट टीम लेकर चलते हैं महराजगंज कोतवाली में तैनात सिपाही प्रशांत तिवारी वही बात करने पर करते हैं अभद्रता ।ग्राम प्रधान दुसौंती राजेंद्र सिंह ने क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि 20 सितंबर को लगभग 6 बजे के आसपास सिपाही प्रशांत तिवारी थाना महराजगंज से कुछ साथियों के साथ दुसौंती चौराहे पर पहुंचा जिसने महराजगंज क्षेत्र के नरई निवासी बल्ला ग्राम सभा देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दस्सू पुत्र छग्गा सिंह यह लोग जबरदस्ती हमारे गांव निवासी रविंद्र सिंह पुत्र वंश बहादुर सिंह को पड़कर थाने लाने लगे मेरे पास सूचना आई की रविंद्र को पुलिस लेकर गई है जिसमें कुछ अराजक तत्व भी शामिल हैं तब मैंने देवेंद्र सिंह दस्सू के साथ होने पर विरोध किया । इस पर प्रशांत तिवारी ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए कहा कि देवेंद्र सिंह उर्फ दस्सू बहुत बड़े घर का लड़का है जिसके दसों ट्रक चलते हैं और कहा कि यह हमारी टीम का आदमी है इसका आप प्रधान जी कुछ नहीं बिगाड़ सकते प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा प्रधान एक संवैधानिक पद होता है इसकी प्रासंगिकता को लेकर में बहुत आहत हूं अतः क्षेत्राधिकारी से मैं निवेदन करता हूं कि मुझे न्याय दिलाने की कृपा की जाए।
सेटिंग गेटिंग में माहिर सिपाही
सेटिंग गेटिंग करने में माहिर कोतवाली में तैनात सिपाही प्रशांत तिवारी अक्सर कोतवाली के सामने बिना वर्दी के प्राइवेट टीम लेकर बैठता है जिसमें कई ऐसे भी लोग हैं जिनके ऊपर कई संगीन धाराओं में दर्ज है मुकदमे।