
नगराज दर्पण समाचार
कानपुर । शहर के प्राचीन मंदिर श्री आनंदेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों लोग सुबह मंगला आरती से रात्रि की आरती तक दर्शन करने पहुंचते हैं। मंदिर के अंदर निर्माण कार्य लगातार किया जाता है। इसलिए कुछ दिनों पहले मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहर तक सीलिंग का काम किया गया था। शुक्रवार सुबह 4 बजे मंगला आरती की गई। इसके बाद भक्तों के लिए दरबार खोल दिया गया और भक्त पूजा करने लगे। इसी दौरान सुबह तकरीबन 9 बजे जब कई भक्त मंदिर में गर्भगृह के अंदर शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजन कर रहे थे। इसी बीच साइड में बनी गर्भगृह छत की सीलिंग अचानक भरभरा गई। मंदिर के अंदर भक्तों में भगदड़ मच गई। किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ ना ही कोई चुटाहिल हुआ। मंदिर प्रशासन के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में वहां पुलिस भी पहुंच गई। मंदिर प्रशासन ने कहा है की निर्माण किए जाने वाले ठेकेदार के संबंध में जांच कराई जाएगी।