Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार
झांसी। इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू करने वाले निवेशकों के लिए 27 सितंबर को बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कामर्स एन्ड इंडस्ट्रीज एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। एमओयू करने वाले उद्यमियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा और इस कार्यक्रम में संवाद के लिए विभिन्न विभागों के अफसर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का मकसद उद्यमियों और सरकारी विभागों के बीच तालमेल बढ़ाना और निवेश को लेकर निवेशकों की शंकाओं का समाधान करना है। बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, उद्योग विभाग, बिजली विभाग, बैंक, झांसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहेंगे और निवेशकों की शंकाओं का समाधान करेंगे। 

एक मंच पर होगा संवाद

  बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के महासचिव धीरज खुल्लर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद झांसी में जो निवेशक आ रहे हैं, उनको सम्मान देना, उनका मनोबल बढ़ाना और उनका स्वागत करना है। प्रशासन और उनके बीच जो फासला है, उसको कम करने के लिए आमने-सामने एक मंच पर बिठाकर संवाद होगा। जो नए उद्यमी आ रहे हैं, उनकी क्या आवश्यकताएं हैं, उनकी जरूरतों को किन विभागों के माध्यम से किन अफसरों द्वारा पूरी की जा सकती है, इन बातों की उद्यमी को जानकारी हो जाएगी तो जब वह दोबारा आएगा तो उसे मालूम होगा कि कहाँ जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *