Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार

देवरिया जिले के गौरा बरहज निवासीप्रदीप तिवारी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के मैरीबर्नान्ग शहर में मेयर पद की शपथ लेकर क्षेत्र और भारत का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है।

देवरिया के रहने वाले प्रदीप तिवारी ऑस्ट्रेलिया में मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर बने हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

देवरिया: जनपद के गौरा बरहज के मूल निवासी प्रदीप तिवारी ने बीती मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के मैरीबर्नान्ग शहर में मेयर बनकर जिले और भारत का नाम रोशन किया है। इस खबर के बाद से उनके पैतृक गांव में मिठाइयां बांटी जा रही हैं। आस्ट्रेलिया जाने का सफरदरअसल, 1985 में प्रदीप तिवारी अपनी बुआ मीरा शुक्ला और धर्मदेव शुक्ल के जरिये ऑस्ट्रेलिया गये थे। धर्मदेव शुक्ल वहां वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत थे। प्रदीप के पिता मारकंडेय तिवारी पहले ही ऑस्ट्रेलिया में व्यवसाय स्थापित कर चुके थे। इसी प्रेरणा से प्रदीप ने भी ऑस्ट्रेलिया में “भारत ट्रेडर्स” नामक व्यवसाय शुरू किया, जो समय के साथ सफल होता चला गया।

कोविड-19 महामारी के दौरान प्रदीप तिवारी ने जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की और अपनी विनम्रता और सेवाभाव से लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनके इस सेवाभाव ने उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया। साल 2000 में प्रदीप तिवारी ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर भी वह सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहे और कार्य करते रहे। 2024 में उन्होंने मेयर पद के लिए चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *