चित्रा चौराहे से झांसी रेलवे स्टेशन तक चला स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम ,निकाली रैली
नगराज दर्पण समाचार
झांसी। स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के डीआरएम दीपक सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार सुबह चित्रा चौराहे से लेकर झांसी रेलवे स्टेशन तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर वहां पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
डीआरएम श्री सिन्हा ने साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि प्लास्टिक का हमें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है । उन्होंने सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जिस तरीके से रेल परिसर दिख रहा है वह उम्मीद करते हैं कि ऐसी सफाई उन्हें हमेशा देखने को मिलेगी । लोकल नाटक में रेल कर्मियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को देखकर उन्होंने सभी कर्मचारियों को बधाई दी। आपको बताते चलें कि स्वच्छता पखवाड़ा आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा इस दौरान रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों के साथ अन्य जगहों पर भी नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर मंडल रेल प्रबंधक आरडी मौर्य, अमित कुमार तिवारी, विवेकानंद नारायण, सीमा तिवारी ,मनोज कुमार सिंह समेत कई रेल अफसर उपस्थित रहे।