Nagraj Darpan

नगराज दर्पण समाचार
हरदोई।गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होने गए पिपरिया घाट पर पुल के ऊपर खड़े चार किशोरों को एक सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर किशोरों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां वह खतरे से बाहर बताए गए।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के राम वाटिका में गणेश महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर शनिवार को विसर्जन यात्रा निकाली गई थी। विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तगण पिपरिया घाट पर मूर्ति विसर्जन करने गए। वहीं पुल के ऊपर रेलिंग पकड़ कर लोग खड़े थे। इसी दौरान आदर्श राठौर 12 वर्ष पुत्र अमर सिंह, पार्थ 13 वर्ष पुत्र पंकज निवासी बरुआ बाजार, पार्षद 16 वर्ष पुत्र भारती निवासी मोहल्ला चौक, अंशु 18 वर्ष पुत्र संजय निवासी कटरा को पाइप के अंदर बैठे हुए सांप ने डस लिया। चारों किशोरों को पता नहीं चल सका। जब उनको चक्कर आने लगा तो साथ गए लोगों ने पाइप को हिलाया तो उसमें से सांप दिखाई दिया। हालत बिगड़ने के बाद चारों किशोरों को सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार अब चारों किशोर खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *