3 दिन पहले भी धार्मिक कार्यक्रम में साड़ के घुसने से 6 श्रद्धालु हुए थे घायल

नगराज दर्पण समाचार
हरदोई।गणेश महोत्सव के पंडाल में एक बार फिर छुट्टा सांड के घुसने से वहां भगदड़ मच गई। जिससे कई लोग एक-दूसरे पर गिर कर घायल हो गए। इससे तीन दिन पहले भी आपस में लड़ रहे दो छुट्टा सांड धार्मिक कार्यक्रम में घुस आए थे, जिससे 6 लोग ज़ख्मी भी हुए थे,नगर पालिका परिषद प्रशासन ने तब भी कुछ नहीं किया और अब भी अभी तक उसने कोई ध्यान नहीं दिया है।
जैसा कि बताया गया है कि कस्बे में सिद्धि विनायक सेवा समिति की ओर से भारतीय इण्टर के सामने गणेश महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है। शनिवार की रात करीब 12 बजे सुदामा चरित्र का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दो सांड लड़ते-लड़ते पंडाल में घुस गए। जिससे वहां भगदड़ मच गई। वहां इकट्ठा भीड़ एक-दूसरे पर गिरने लगी। जिससे कई लोग चुटहिल हो गए।गनीमत रहा कि किसी को गहरी चोंट नहीं पहुंची। इस बारे में आयोजन समिति के अनिकेत गुप्ता,ऋषभ, मोहित पटवा,अभिषेक वैश्य व हेमंत रस्तोगी का कहना है कि आखिर नगर पालिका परिषद प्रशासन कब अपनी ज़िम्मेदारी को याद करेगा ? तीन दिन पहले जो हुआ,वही दोबारा हुआ। उनका कहना है कि इस तरह से कार्यक्रम करना मुश्किल हो गया है।