Nagraj Darpan

घरों-दफ्तरों से बाहर सड़कों पर आ गए लोग

नगराज दर्पण समाचार
कानपुर । मंगलवार को शहर मे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब दो बजकर 50 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और खुले मैदान में आ गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर, अमरोहा, अयोध्या, मुरादाबाद, बिजनौर हैं। नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर के अनुसार भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर 2.25 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.46 थी।
वहीं इसके ठीक आधे घंटे बाद दोपहर 2.50 बजे भूकंप का एक और झटका आया। इसकी तीव्रता 6.2 थी। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत में आ गए और सावधानी बरतते हुए खुले मैदानों में आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *