
नगराज दर्पण समाचार
कानपुर । सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के तुलसियापुर गांव में एक युवक ने दुधमुंही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद भागने की फिराक में था। लेकिन परिवार और गांव के लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पेड़ से बांधकर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार तुलसिया गांव में रहने वाले राजीव राजपूत का अपनी पत्नी नेहा से आए दिन झगड़ा होता था। घर में राजीव के अलावा पांच साल का बेटा, डेढ़ साल की बेटी और मां व भाई भी रहते हैं। राजीव ने बताया कि गुरुवार रात को पत्नी से मारपीट हो गई थी। उसे आशंका थी कि पत्नी उसकी हत्या कर देगी। इससे आक्रोशित होकर उसने अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह जब परिजन सोकर उठे तो नीचे कमरे में दुधमुंही बेटी का शव पड़ा देखा। परिवार में चीख-पुकार मच गई। हत्यारोपी पिता राजीव घर के बाहर बैठा था। परिवार के लोगों को शक था कि राजीव ने ही बेटी को मारा है। परिवार के लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग निकला। गांव के लोगों की मदद से राजीव को परिवार के लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद गांव में ही पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इस दौरान राजीव ने बताया कि उसे आशंका था कि पत्नी उसकी हत्या कर देगी। इस बात को लेकर वह इतना आक्रोश में आया कि उसने झल्लाहट में बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर सेन पश्चिम पारा एसओ पवन कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच कर मौके से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।