Nagraj Darpan

उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने फतेहपुर, पनकी धाम,अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशनों के विकास कार्यों का लिया जायजा

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे रिडेवलपमेंट कार्यो का किया निरीक्षण

नगराज दर्पण समाचार
कानपुर। उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान महाप्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे रिडेवलपमेंट कार्यो का निरीक्षण भी किया।
एनसीआर जीएम ने सर्वप्रथम अमृत स्टेशन के रूप में चयनित फ़तेहपुर स्टेशन का निरीक्षण किया । इस दौरान जीएम ने स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सुचारु ड्रेनेज सिस्टम,कार्य की गुडवत्ता बनाये रखने और निर्धारित समय में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये।पनकी धाम, गोविंदपुरी, अनवरगंज स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया और निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता मान को के उच्च स्तर को बनाये रखने के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये।
जीएम श्री जोशी ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रिडेवलपमेंट के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति कार्यों की समीक्षा की। उप मुख्य इंजीनियर,निर्माण ने सेंट्रल के रिडेवलपमेंट की कार्य योजना को एक पीपीटी और वॉक थ्रू के माध्यम से महाप्रबंधक को अवगत कराया। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चल रहे कार्यों से रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, कार्य की उच्चतम गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कार्यो का संपादन किया जाए। जीएम श्री जोशी ने कहा कि कानपुर में बहुत से अप ग्रेडेशन के कार्यो का कार्यांवयन होना है। अधिकारियों की अपनी भूमिका को समझते हुए अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा। महाप्रबंधक ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक कर विभिन्न विषयों पर बातचीत की और हो रही समस्याओं का हर संभव निराकरण करने का आश्वासन दिया ।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल हिमांशु बडोनी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्री कृष्ण शुक्ला, उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *