नगराज दर्पण समाचार
झांसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आमान परिवर्तन उपरान्त नवस्थापित ग्वालियर-सुमावली रेल मार्ग के उदघाटन के साथ-साथ मेला ग्राउंड से ग्वालियर-सुमावली यात्री रेलगाड़ी का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया ।
इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार मेला , मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा मौजूद थे। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिरलानगर से सुमावली का सफर मेमू ट्रेन से किया। आम जन मानस और यात्रियों ने हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन स्पेशल का स्वागत किया। इस मेमू ट्रेन में 8 कोच लगाए गए है जो शौचालय युक्त है। इस ट्रेन से सुमावली की जनता सीधे ग्वालियर से कनेक्ट हो गई है। मंगलवार से यह रेलगाड़ी अपने समयानुसार संचालित होगी। यह दिन में तीन फेरे लेगी।