Nagraj Darpan

कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की,गिरते बचे सपा विधायक

नगराज दर्पण समाचार
कानपुर। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी रैली बुधवार को चर्चा का विषय बन गई। नसीम सोलंकी के समर्थन में आयोजित इस जनसभा में अपेक्षित भीड़ न जुटने से पार्टी के लिए चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई। लगभग 5 हजार कुर्सियों में से 3 हजार से अधिक कुर्सियां खाली रहीं, जिससे पार्टी प्रत्याशी भी हैरान परेशान दिखीं। वहीं अखिलेश यादव की इस रैली में जनता की कमी के अलावा अनुशासनहीनता भी प्रमुख मुद्दा रहा।
रैली के दौरान उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़ने को लेकर जमकर हुड़दंग मचाया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ कार्यकर्ताओं ने जब मंच पर चढ़ने का प्रयास किया, जिसके चलते अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी की भी सुरक्षाकर्मियों से धक्कामुक्की हुई, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
बता दें कि सपा की रैलियों में अनुशासनहीनता की घटनाएं पहले भी देखी गई हैं। यहां तक कि स्वयं अखिलेश यादव और डिम्पल यादव की मौजूदगी में पार्टी समर्थक जमकर हुड़दंग मचाते देखे गये हैं। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों में उमड़ती अनुशासित भीड़ के मुकाबले सपा की रैलियों में जनसमर्थन की कमी से पार्टी के रणनीतिकारों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *